तीसरे दौर के चुनाव प्रचार पर निकले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले सोमनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर से बाहर निकलने के बाद मोदी गरजे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को लोकतंत्र की ताकत का एहसास होगा.
भक्ति के बाद नई शक्ति और उत्साह से भरे मोदी जब गर्भगृह से बाहर निकले चेहरे पर विश्वास की चमक थी. मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार कांग्रेस को ध्वस्त कर देगी.
सूबे की जनता की नब्ज टटोलने के बाद मोदी को ये यकीन हो चला है कि इस चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी हार झेलेगी. ऐसी हार कि पिछले पचास साल का कीर्तिमान टूट जाएगा. मोदी को इस दौर में कई जगहों पर चुनाव प्रचार करना है. सोमनाथ के बाद वेरावल फिर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात.
मोदी के अलावा सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी जैसे बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं की सभाएं भी हो रही हैं. परीक्षा का समय करीब आ रहा है. तैयारी जोरों पर है. कर्म का हिसाब किताब तो जनता करेगी ही.
गुजरात के नेता को कर्म के अच्छे फल के लिए धर्म का सहारा भी लेना पड़ रहा है. सोमनाथ के आगे शीश झुकाने के बाद मोदी को नई ताकत मिल गई है, वो तन कर खड़े हैं.