नरेंद्र मोदी शुरू से और बच्चों से अलग थे. हमेशा से सियासत के मैदान की ही तरह वो पतंगबाजी के खेल में भी अच्छे-अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते रहे हैं.
स्टाइल भी रहा है हटकर
शुरू से ही नरेंद्र मोदी को हम कई तरह के गेट अप में देखते रहे हैं. दरअसल स्टाइल के मामले में मोदी बचपन से ही थोड़े अलग थे. कभी बाल बढ़ा लेते थे तो कभी सरदार के गेट अप में आ जाते थे. रंगमंच उन्हें खूब लुभाता था. नरेंद्र मोदी स्कूल के दिनों में नाटकों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और अपने रोल पर काफी मेहनत भी करते थे.
नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं. सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया. वो आम तौर पर अपने आधी बाजू के कुर्ते में नजर आते हैं. लेकिन जब मौज में आते हैं तो सूट बूट में निकलते हैं किसी हीरो की तरह.