भोपाल में बीजेपी का महाकुंभ शुरू हो चुका है. पीएम उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम के ऐलान के बाद पहली बार लाल कृष्ण आडवाणी उनके साथ मंच साझा करते नजर आए. नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वयोवृद्ध नेता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन इस दौरान आडवाणी हाथ जोड़े कहीं और ही देखते रहे.
रैली के मंच पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
कौन क्या बोला रैली में
लाल कृष्ण आडवाणी:
-कार्यक्रम नहीं, लोगों की मौजूदगी का महत्व है. यहां की उपस्थिति कार्यकर्ताओं की सफलता है.
-बीजेपी के मुकाबले और कोई पार्टी नहीं, कड़ी मेहनत से बीजेपी यहां तक पहुंची है
-मोदी ने अच्छा काम किया. गुजरात को 24 घंटे बिजली दी.
राजनाथ सिंह:
-भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक है केंद्र सरकार
-देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस सरकार, किसी भी हद तक झूठ बोल सकती है कांग्रेस, लेकिन झूठ के बावजूद कौरवों से जीते थे पांडव
उमा भारती:
-मोदी ने मुझसे कहा कि आप आडवाणी को जितना करीब से जानते जाते हैं, आपको पता लगता है कि वह बेहतरीन इंसान और नेता हैं. हमारे लिए आडवाणी जी दीन दयाल उपाध्याय जैसे हैं.
शिवराज सिंह चौहान:
-मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आप लोग मध्य प्रदेश में बीजेपी की हैट्रिक तो लगाएंगे ही और दिल्ली में भी भ्रष्टाचार की लंका जलाकर राख कर दीजिए. मैं अभिभूत हो जाता हूं यह देखकर कि हमारी यात्रा को इतना समर्थन मिला. रथ के पीछे एक बच्चा दौड़ता हुआ चिल्ला रहा था, 'आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है'. ऐसा स्नेह देखकर मैं कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसियों सब मिलकर एक हो जाओ, बूढ़े हो जाओगे पर सत्ता में नहीं आ पाओगे.
पढ़ें: दिग्गी का नया आरोप, मोदी की रैली के लिए BJP ने 44 लाख में खरीदे बुर्के
रैली के लिए पार्टी का भारी इंतजाम
मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं. भोपाल के पांच सौ एकड़ में फैले जम्बूरी मैदान में बीजेपी के महाकुंभ की तैयारी की गई है. मंच पर सिर्फ कमल बना है और नारा लिखा है, 'यह युद्ध आर पार है, अंतिम अब प्रहार है.' बीजेपी का दावा है कि किसी भी पार्टी का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए लिए 20 पंडाल बनाए हैं और उन्हें लाने के लिए 10,000 बस और 12 ट्रेनों का इंतजाम भी किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि रैली में कुल 7 लाख लोग जुटेंगे. माना जा रहा है कि रैली के लिए बुर्के में महिलाओं को लाने पर जोर है.
दिग्गी ने कल लगाए थे बुर्के खरीदने के आरोप
रैली के लिए बड़े पैमाने पर बुर्के खरीदे जाने का आरोप लगाकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पहले ही विवाद खड़ा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान इस पर भी जवाब दे सकते हैं. मंगलवार को दिग्विजय ने एक बिल की कॉपी दिखाते हुए आरोप लगाया था कि मोदी की रैली के लिए 44 लाख रुपये में 10,000 बुर्कों का ऑर्डर दिया गया है.
बीजेपी ने इसे सरासर झूठ बताया. जिस दुकान का बिल दिग्विजय ने दिखाया, उसके मालिक ने भी कहा कि उन्होंने एक शख्स को बुर्कों की खरीद का कोटेशन दिया था, जिससे छेड़छाड़ करके यह फर्जी बिल बनाया गया है.
दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि मोदी की रैली के लिए टोपी लखनऊ से आ रही है.
मोदी को बताया हज पर चली बिल्ली