scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए रजनीकांत, 'मजबूत नेता' करार दिया

सुपरस्टार रजनीकांत ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक’ करार दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने रजनीकांत से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसे अभिनेता ने शिष्टाचार के नाते मुलाकात बताया.

Advertisement
X
एक्टर रजनीकांत के घर चाय पीने पहुंचे बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी
एक्टर रजनीकांत के घर चाय पीने पहुंचे बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी

सुपरस्टार रजनीकांत ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक’ करार दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने रजनीकांत से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसे अभिनेता ने शिष्टाचार के नाते मुलाकात बताया.

Advertisement

रजनीकांत ने प्रधानमंत्री बनने की मोदी की महत्वाकांक्षा के बारे में कहा, ‘हर कोई जानता है कि वे (मोदी) मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक हैं. वे मेरे शुभेच्छु हैं और मैं भी उनका शुभचिंतक हूं. हमेशा ईश्वर उनके साथ रहें. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब भी वे सोचें, जो भी वे सोचें, वह हो.’

मीडिया की मौजूदगी में अभिनेता ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि वे यहां हैं.’ इस दौरान रजनीकांत के आवास के बाहर भारी संख्या में उनके प्रशंसक जुट गए थे.

राजनीति से अच्छी-खासी दूरी रखने वाले रजनीकांत ने राज्य के लोगों और उनके प्रशंसकों को संदेश देने के प्रयास के तहत प्रेस से बातचीत में कहा, ‘यह राजनैतिक बैठक नहीं है.’ इस दौरान मोदी भी उनके बगल में खड़े थे. मोदी ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

Advertisement
भगवा पार्टी को अपना समर्थन देंगे या नहीं, इस बारे में अटकलों को विराम देते हुए रजनीकांत ने कहा, ‘मोदीजी ने तब मुझसे मुलाकात की थी, जब मैं अस्पताल में भर्ती था. मैंने उन्हें न्योता दिया था कि वे जब कभी भी चेन्नई आएं, तो मेरे साथ चाय पिएं. इसलिए वे अब आए हैं.’

रजनीकांत की ओर से दी गई शुभकामनाओं का जवाब देते हुए भगवा रंग की शर्ट और धोती पहने मोदी ने कहा, ‘मैंने उन्हें तमिल नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुभकामना व्यक्त की. वे अच्छे मित्र हैं.’ मोदी यहां हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद सीधा रजनीकांत के आवास के लिए रवाना हुए और अभिनेता के साथ तकरीबन 30 मिनट वक्त बिताया. उन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात पर खुशी जाहिर की.

बीजेपी पहली बार तमिलनाडु में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है. वह चुनाव में अपनी संभावनाओं को चमकाने के लिए रजनीकांत का समर्थन पाने की कोशिश कर रही है.

रजनीकांत राजनैतिक संगठनों द्वारा लुभाए जाने के बावजूद सभी राजनैतिक दलों से दूरी बनाए हुए हैं.

मोदी 16 मई 2011 को अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई आए थे. उसी दौरान मोदी ने एक निजी अस्पताल में जाकर रजनीकांत से मुलाकात की थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. रजनीकांत का तब श्वास की बीमारी का इलाज चल रहा था. उसी मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने मोदी को अपने आवास पर बुलाया था.

Advertisement
Advertisement