scorecardresearch
 

आखिरी दौर का प्रचार खत्म होने के बाद अटल और भागवत से मिले नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होते ही बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और चुनावी परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होते ही बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और चुनावी परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लेने आया. जब प्रचार शुरू हुआ था तब भी उनसे मिला था. उनसे मिलना हमेशा खास होता है.’ उसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.

सिंह से मिलने के बाद मोदी झंडेवालान में संघ कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भागवत के साथ सुरेश सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों से मिले.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए संघ नेताओं से मुलाकात हुई. बताया जाता है कि मोदी और भागवत ने मतदान पर एक-दूसरे को फीडबैक दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं के उत्साह बढ़ाने और मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में गुजरात के भविष्य पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा भविष्य की योजना में आडवाणी और जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं की संभावित भूमिका पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement