scorecardresearch
 

छात्रों से बोले नरेंद्र मोदी, 'आपकी तरह ही मेरी भी परीक्षा'

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र ही नहीं लगता है कि इस बार बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी इम्तहान की कैफियत से गुजर रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और मोदी ने खुद माना है कि यह किसी परीक्षा से कम नहीं हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र ही नहीं लगता है कि इस बार बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी इम्तहान की कैफियत से गुजर रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और मोदी ने खुद माना है कि यह किसी परीक्षा से कम नहीं हैं.

Advertisement

गुजरात में गुरुवार से शुरू होने वाली दसवीं और 12वीं की परीक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन पर राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की चौंकाने वाली कॉल आ रही है जिसमें वह उन्हें शुभकामना दे रहे हैं.

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और 12वीं की जब वार्षिक परीक्षा होती है, परीक्षा से जुड़ा तनाव और उससे उत्पन्न समस्याएं सामान्य चीजें हैं लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले इसे भी एक प्रचार में तब्दील कर दिया है.

छात्रों और उनके अभिभावकों को आने वाली कॉल में मोदी अपने पहले से रिकार्डेड संदेश में उन्हें परीक्षा के तनाव से प्रभावित नहीं होने की सलाह देते हैं. इस संदेश में मोदी कहते हैं, ‘छात्र मित्रों, मैं नरेंद्र मोदी. आपकी तरह ही मैं भी एक परीक्षा दे रहा हूं. लेकिन मेरी तरह ही आपको भी परीक्षा को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए.’

Advertisement

कई को चौंकाने वाले संदेश में मोदी कहते हैं, ‘परीक्षाएं जीवन में स्वाभाविक हैं और ‘हमारी’ कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम आएंगे. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और आप कक्षा दसवीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे और उत्कृष्ट दर्जा हासिल करेंगे. आप, आपके शिक्षकों और आपके अभिभावकों ने मेहनत की है और इसके अच्छे परिणाम आएंगे. आपको एक बार फिर शुभकामना.’

ऐसी एक कॉल प्राप्त करने वाले एक अभिभावक कहते हैं, ‘मुझे 10वीं की परीक्षा में बैठने जा रहे पुत्र के लिए जब मोदी की कॉल आयी तो मैं हैरान हो गया. दिल को छू जाने वाली चीज यह थी कि उन्होंने कहा कि वह भी हमारे छात्रों की तरह ही परीक्षा का सामना कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement