राजधानी दिल्ली और चुनावी रूप से अहम 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में आज रैलियों का रविवार है. नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह, मायावती, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेता आज अपनी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
इनमें से ज्यादातर रैलियां हाल ही में मुजफ्फरनगर दंगों की वजह से तनावग्रस्त रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होनी हैं.
नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के धामपुर में रैली करने वाले हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मुजफ्फरनगर, बागपत, कैराना और गौतमबुद्ध नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पहली बार है जब राजनाथ सिंह दंगा प्रभावित इलाके में रैली करने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी मुजफ्फरनगर, कैराना, शामली और बागपत में रैली करेंगे. सितंबर 2013 के दंगों के बाद मुलायम का यह पहला मुजफ्फरनगर दौरा होगा. इस रैली में मुलायम इलाके के लोगों की कथित नाराजगी के कलंक को भी धोने की कोशिश करेंगे.
वहीं आरएसएस पर तीखे हमले करने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मेरठ और मुजफ्फरनगर में जनसभा करने वाले हैं. इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती की बागपत और मेरठ में रैली है.
दिल्ली में दिग्गजों की रैली
इसके अलावा राजधानी में भी आज चुनावी रैलियों के चलते सियासी पारा चढ़ा रहेगा. यहां कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और AAP नेता अरविंद केजरीवाल
की रैलियां हैं.
राहुल दक्षिण दिल्ली में पंजे पर वोट डालने की अपील करेंगे तो आडवाणी उत्तर पश्चिमी दिल्ली में BJP उम्मीदवार उदित राज के लिए वोट मांगेंगे. अरविंद केजरीवाल भी तीन लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करने वाले हैं.