बीजेपी की मुखर नेता उमा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘अच्छे वक्ता नहीं हैं ’ और उन्हें सुनने की जगह लोग उन्हें समर्थन देने के लिए उनकी रैलियों में जाते हैं.
झांसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी को भाषण देते हुए सुना है ? अटल बिहारी वाजपेयी हमारी पार्टी के बेहतरीन वक्ता हैं. भारतीय राजनीति में उनके भाषण शैली की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता.' इसी सीट से पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें नामित किया है.
उन्होंने कहा, ‘अगर आप गहराई से आकलन करें तो मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं. लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग उनकी रैलियों में जाते हैं लेकिन आप जानते हैं क्यों? लोग मोदी की रैलियों में उन्हें सुनने की जगह उन्हें समर्थन देने के लिए जाते है.’