बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज बिहार और झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. हालांकि, मोदी की रैली से ऐन पहले गया में नक्सलियों ने हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि जिले के डुमरिया और कोठी इलाकों में करीब 100 नक्सली जुटे और बम धमाके कर दो मोबाइल टावर उड़ा दिए. डुमरिया बाजार से दो केन बम भी बरामद हुए हैं. नक्सलियों ने झारखंड में मारे गए अपने साथियों के विरोध में आज और कल भारत बंद बुला रखा है.
गौरतलब है कि बुधवार को ही उत्तर प्रदेश में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तारी किए गए. इन घटनाओं के बाद बाद मोदी की रैलियों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के निशाने पर मोदी ही थे. पिछले साल अक्टूबर में मोदी की पटना रैली में भी सीरियल बम धमाके हुए थे.
मोदी के 'मिशन 185' का अगला पड़ाव झारखंड और बिहार है जहां बीजेपी नेता की तूफानी रैलियों का कार्यक्रम है. मोदी आज पहले झारखंड के गुमला और चतरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राज्य के आदिवासी बहुल इलाके में मोदी की पहली जनसभा है. इसके बाद बिहार के गया और सासाराम में उनकी रैलियां होनी हैं.
मोदी विशेष विमान से सुबह 10.05 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलिकॉप्टर से पहले गुमला और वहां से चतरा जाएंगे. मोदी सुबह 10:50 बजे गुमला पहुंचेंगे. एयरपोर्ट मैदान में बने सभा स्थल के पास बुधवार को ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गुमला में सभा को संबोधित करने के बाद वे चतरा जाएंगे. मंच की सुरक्षा 18 एनएसजी कमांडो के जिम्मे होगी.
झारखंड में रैली करने के बाद मोदी सासाराम और गया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी दोपहर दो बजे सासाराम में और तीन बजे गया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.