बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि गुजरात में लोकायुक्त है. बता दें कि राहुल ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर गुजरात में लोकायुक्त होता तो नरेंद्र मोदी जेल में होते.
मोदी ने यूपी के फतेहपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल भैया को पता होना चाहिए कि गुजरात में लोकायुक्त है. उन्होंने कहा, गुजरात में पहले दिन से ही आरटीआई कमिश्नर है. गुजरात में लोकायुक्त है. उस लोकायुक्त ने अभी हमें अमर सिंह चौधरी के ऊपर जांच रिपोर्ट दी है.'
राहुल की भाषण को बताया कॉमेडी
मोदी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आखिर ये मां-बेटे किस तरह का झूठ फैला रहे हैं?'
इससे पहले, झांसी रैली में मोदी ने कहा, 'मैंने आज सुबह राहुल जी का बयान देखा और मैं खुद को हंसने से रोक नहीं पाया. देश को भूल जाइए, क्या ये इसी तरह कांग्रेस को चलाएंगे. मुझे लगता है कि आपकी माता जी के सलाहकार आपके भाषण लिख रहे हैं. आपको जानकारी होनी चाहिए कि गुजरात में लोकायुक्त है.'
मोदी ने राहुल के भाषण को कॉमेडी करार देते हुए कहा कि राहुल पर हंसी आती है, शर्म नहीं. उन्होंने कहा, 'लोग कपिल शर्मा को भूल जाएंगे और टीवी पर कांग्रेस के युवराज के भाषणों की कॉमेडी दिखाए जाएंगे.’
पीएम को नहीं दिखता करप्शन
मनमोहन सिंह पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि पीएम को जब भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता तो मोदी की लहर कैसे दिखाई देगी. गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने हाल में कहा था कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है.
झांसी रैली में मोदी ने पूछा, 'क्या आपने ऐसी पार्टी देखी है जिसमें पीएम चुनाव नहीं लड़ते, मंत्री चुनाव नहीं लड़ते, सारे भाग गए हैं. ऊपर से पीएम कहते हैं कि उन्हें मोदी की लहर नहीं दिखाई देती.'
मोदी ने कहा, 'मनमोहन जी, आप 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन क्या आपको महंगाई, भ्रष्टाचार दिखाई दिया? नहीं, आपको मां-बेटे के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता.'
सपा-बसपा को भी कोसा
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार ने यूपी की सपा सरकार के साथ बसपा की भी खिंचाई की. उन्होंने कहा, 'सपा और बसपा कांग्रेस से ऑक्सीजन से चलती है और कांग्रेस इनके (सपा-बसपा) के ऑक्सीजन से चलती है. ये पार्टियां यूपी में ढोंग करती हैं लेकिन दिल्ली में ये एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. ये यहां कुश्ती करते हैं, वहां दोस्ती करते है.'
भाषण की शुरुआत में मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए लक्ष्मीबाई और उमा भारती के समर्पण के बूते इसके विकास के लिए बल मिलेगा.