scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने ली चुटकी, बोले-गुजरात में रह सकते हैं पूर्व पीएम देवगौड़ा

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गुजरात में रहने के लिए आमंत्रित किया और वादा किया कि वह बेटे से भी बढकर उनकी सेवा करेंगे. 

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गुजरात में रहने के लिए आमंत्रित किया और वादा किया कि वह बेटे से भी बढकर उनकी सेवा करेंगे. एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा था कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो वह कर्नाटक छोड़ देंगे और राजनीतिक संन्यास ले लेंगे.

कर्नाटक में रविवार को चुनावी रैलियों में मोदी ने कहा, 'देवगौड़ाजी आप बुजुर्ग व्यक्ति हैं. आप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हैं. मैं आपके बेटे की तरह हूं...'

उन्होंने कहा, सार्वजनिक तौर पर मैं वादा करता हूं कि अगर यहां रहने में दिक्कत है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि आप चिंतित नहीं हों. मैं आपके लिए गुजरात में सभी तरह के प्रबंध कर दूंगा. अगर आप ओल्डएज होम में रहना चाहते हैं, घर में, फार्म हाउस में रहना चाहते हैं या आप मेरे घर में रहना चाहता हैं...मैं बेटे से बढ़कर आपकी सेवा करूंगा.

मोदी ने गौड़ा से कहा, नरेंद्र मोदी आपको आदर और सम्मान देने के लिए सब कुछ करेगा. देवगौड़ाजी मैं आपका स्वागत करता हूं और आप यह सोचें कि आपका गुजरात में भी एक पुत्र है जो आपकी सेवा करने के लिए तैयार है.

उल्लेखनीय है कि गौड़ा की पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी ने कर्नाटक में गठबंधन सरकार चलाई थी. मोदी ने शनिवार को शिमोगा में देवगौड़ा द्वारा की गई टिप्पणी का चिकबल्लापुर और चिकमगलूर में अपनी रैलियों में उल्लेख किया और उसी अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री को अपने राज्य में आमंत्रित किया.

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने वंशवादी राजनीति के मुद्दे पर गौड़ा पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, 'कर्नाटक में वंशवादी शासन पूरे प्रवाह में है. देवगौड़ा जी और आपके पुत्र...वंशवादी शासन लोकतंत्र का शत्रु है. मैंने कल कहीं पर पढ़ा कि देवगौड़ा ने कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह कर्नाटक छोड़ देंगे.

शिमोगा में गौड़ा ने शनिवार को कहा था, 'मोदी कभी भी बहुमत हासिल नहीं करेंगे. यदि वह बहुमत हासिल कर लेते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.' उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा कि मोदी यदि प्रधानमंत्री बने तो वह कर्नाटक छोड़ देंगे.

Advertisement
Advertisement