scorecardresearch
 

मनमोहन के खिलाफ कड़े शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने पर मोदी को खेद

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्‍हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाने का खेद है. हालांकि, मोदी ने इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना जरूर साधा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्‍हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाने का खेद है. हालांकि, मोदी ने इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना जरूर साधा. हजारीबाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें मनमोहन सिंह पर हमला करने का खेद है, क्योंकि कुशासन का आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाया जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी-कभी मनमोहन सिंह के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन हाल ही में कुछ पुस्तकों के प्रकाशन के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे मनमोहन सिंह को निशाना नहीं बनाना चाहिए क्योंकि मां और बेटे सभी चीजों के लिए जिम्मेदार हैं.'

मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कभी-कभी बेटी और दामाद जिम्मेदार थे, और सबकुछ मां के नेतृत्व में हुआ.'

टॉफी मॉडल खारिज

मोदी ने राहुल के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात सरकार कॉरपोरेट घरानों को जमीन उस दर पर बेच रही है जिस दर पर कोई एक रुपये की टॉफी खरीद सकता है. राहुल ने मोदी के गुजरात मॉडल को टॉफी मॉडल करार दिया था.

मोदी ने कहा, 'क्या देश उस व्यक्ति को चुनना चाहेगा जो गुब्बारे के साथ खेलना चाहता है और टॉफी के लिए लालायित रहता है?'

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे लगा कि यह चुनाव गंभीर मुद्दों पर लड़ा जाएगा' एक तरफ एल.के.आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता हैं और दूसरी तरफ एक खिलाड़ी है जो बच्चों की तरह व्यवहार कर रहा है. 10 दिनों से गुब्बारा उनकी जुबान पर है. अब वह टॉफी की बात कर रहे हैं.

मोदी हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा के प्रचार के लिए यहां रैली कर रहे थे.

'10 वर्षों में मां-बेटे ने किया देश को बर्बाद'

मोदी ने भागलपुर रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बेटे (सोनिया और राहुल गांधी) ने 10 वर्षों में देश को तबाह कर दिया है. उन्होंने युवाओं से साथ चलने की अपील करते हुए कहा कि वो उनकी किस्‍मत बदल देंगे. चुनावी सभा की शुरुआत उन्होंने मैथिली की उपभाषा अंगिका में लोगों का अभिवादन कर की और कहा, 'आज दिल्ली में कुशासन को समाप्त करने के लिए राज्यों में स्पर्धा हो रही है. सभी राज्य दिल्ली के कुशासन को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं.'

मोदी ने हाल ही में जारी संजय बारू की किताब की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पुत्री भी बारू पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं, मगर यह नहीं कह रही हैं कि इस किताब में गलत लिखा हुआ है.

Advertisement

सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में 'मां-बेटे' ने दिल्ली पर शासन किया तथा देश को तबाह कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बारू की पुस्तक पढ़ने के बाद पता चला कि वे बोलते और हंसते क्यों नहीं हैं.

उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस ने ऐसे साहबजादे को चुनाव की कमान दी है, जिसका बालपन अभी गया ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिन वे 'गुब्बारा' लेकर आए थे और अब दो दिनों से 'टॉफी' लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा 'कांग्रेस को टॉफी चाहिए, लेकिन हमें विकास की ट्रॉफी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement