भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार दोपहर उन्होंने राज्यपाल कमला बेनीवाल से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
मोदी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के सदस्य विधायक दल की बैठक शुरू हुई, जिसमें अगले सीएम के लिए आनंदीबेन पटेल के नाम का प्रस्ताव किया गया है. पहले से ही आनंदीबेन का नाम इस दौड़ में सबसे ऊपर चल रहा था.
सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आनंदीबेन पटेल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा पक्ष के नेता कि जिम्मेदारी दी है. मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार मानती हूं. गुजरात को गौरव दिया है.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की मैं कई सालों से सदस्य रही हूं. नरेन्द्र भाई ने जो नींव रखी है उसे हम आगे बढ़ाएंगे और उसे चलता रखेंगे. मैं प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगी.’
जानें वीरता पुरस्कार जीत चुकी स्कूल टीचर आनंदीबेन पटेल के बारे में
इससे पहले गुजरात विधानसभा में नरेंद्र मोदी को विदाई देने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया. मोदी 26 मई को अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मोदी के करीबी अमित शाह और राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल सहित अन्य विधायकों ने सत्र को संबोधित किया. गौरतलब है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है.