बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर देश में है कि नहीं इसका फैसला तो लोकसभा चुनाव के नतीजे करेंगे लेकिन उनकी भक्ति में लोग अनोखी चीजें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुजफ्फरनगर में तो एक व्यक्ति ने मोदी के ऊपर चालीसा का ही विमोचन कर डाला.
वह सुबह-शाम गलियों से मोदी भक्तों को इकट्ठा कर मंदिर के प्रांगण में बैठकर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को भगवान मानकर मोदी चालीसा का पाठ करता है और साथ ही मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेता है.
मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी का में सोनू नाम के युवक ने मोदी में अपनी आस्था रखते हुए उनको भगवान मानकर 'मोदी चालीसा' लिख डाली है. सोनू रोज सुबह-शाम उठकर मोदी भक्तों को साथ लेकर मोदी चालीसा का पाठ करता है. सोनू और कुछ युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी मोदी की भक्ति में लीन हैं. सोनू का कहना है कि जब भी देश संकट में आता है तब-तब हम भगवान को याद करते हैं. वो किसी न किसी रूप में आ जाते हैं.
सोनू का मानना है कि आज जिस तरह से देश संकट में है- महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद से जूझ रहा है, इसलिए हमने भगवान को याद किया है और वो मोदी के रूप में हमारे सामने आए हैं.
सोनू ने कहा यही वजह कि हम मोदी जी की स्तुति और प्रार्थना करते हैं. वहीं एक महिला मोदी भक्त सुमन ने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो वो बहू-बेटियों पर जो अत्याचार हो रहा है वो नहीं होने देंगे.