गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में लगातार तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव में उनके प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने की बात को भी बल मिल रहा है.
इस बीच उन्होंने आज कहा कि ‘यह आगे बढ़ने का समय’ है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं. आगे बढ़ना है. हम असीम ऊर्जा, असीम साहस, असीम धर्य चाहते हैं.’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वह राज्य में एक बार फिर बीजेपी को सत्ता पर पहुंचाते दिखाई दे रहे हैं और हैट ट्रिक बना सकते हैं.
हालांकि पार्टी नेता अभी इस मामले में कोई स्पष्ट रुख नहीं रख रहे हैं. जब बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद से पूछा गया कि क्या लगातार तीसरी बार गुजरात में जीत के बाद मोदी अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा, ‘मोदी भाई हमेशा से बीजेपी में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं.
हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसका नेता कोई युवराज होता है. हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं.’