scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने 'शहजादे' पर फिर बोला हमला, महंगाई व भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर केंद्र पर बरसे

नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के उदयपुर में एक रैली में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी के हालिया विवादास्‍पद बयान पर चुटकी लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब तक यह समझ नहीं पाई है कि 'शहजादे' राजस्‍थान में क्‍या बोलकर गए हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के उदयपुर में एक रैली में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी के हालिया विवादास्‍पद बयान पर चुटकी लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब तक यह समझ नहीं पाई है कि 'शहजादे' राजस्‍थान में क्‍या बोलकर गए हैं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि शहजादे क्‍या बोलते हैं, यह न तो भाषण लिखने वाले को पता है, न बोलने वाले को ही पता है. उन्‍होंने कहा कि अब कांग्रेस परेशान है कि करें, तो क्‍या करें.

मोदी यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने कहा कि शहजादे चोरी-छुपे राजस्‍थान आए, क्‍योंकि उन्‍हें अपनी ही पार्टी के सीएम अशोक गहलोत पर भरोसा नहीं है. यही वजह है कि वे (राहुल) मोटरसाइकिल से आए. मोदी ने कहा कि जिस मोटरसाइकिल से आए, वह भी चोरी की थी. मोदी ने सवाल किया कि जिस सीएम पर खुद उनकी ही पार्टी को भरोसा नहीं है, उस पर राज्‍य की जनता भरोसा कैसे कर सकती है?

राहुल को किसने दी 'वो' जानकारी...
मोदी ने राहुल गांधी को ‘शहजादा’ कहकर धर्मनिरपेक्षता की नसीहतें देने के लिए आड़े हाथ लिया. मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों से पाक एजेंसियों के संपर्क करने संबंधी कांग्रेस महासचिव की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी कांग्रेस नेता को उस पुलिस अधिकारी से हुई बातचीत से मिली, जो राजस्थान से कांग्रेस का टिकट चाह रहा है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राजस्‍थान में अशोक गहलोत के शासनकाल में पिछले 5 साल में 25 बड़े दंगे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित नहीं है. गहलोत सरकार ने अल्‍पसंख्‍यकों का भरोसा खो दिया है.

भ्रष्‍टाचार और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि इस सरकार को कोयले में रस है, 2जी में रस है, लेकिन प्‍याज में नहीं है. उन्‍होंने कहा कि आज महंगाई की वजह से गरीबों के घर चूल्‍हे नहीं जल रहे हैं, गरीबों के बच्‍चे आंसू पीकर रह जा रहे हैं. ऐसी सरकार को जनता बर्दाश्‍त नहीं करेगी.

मोदी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्याज की बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम कसने में विफल रही है. उन्होंने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक की कांग्रेस शासित सरकारों पर सब्जी के दाम बढ़ाने के आरोप लगाए. इन तीनों राज्यों में ही देश का अधिकतर प्याज पैदा होता है.

पीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही सीबीआई
कोयला घोटाले में सीबीआई पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसे सांप सूंघ गया हो. इस घोटाले में पूर्व कोयला सचिव भी प्रधानमंत्री पर अंगुली उठा चुके हैं.

Advertisement

राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' ने कहा कि इसके विपरीत यदि उनके या अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक भी आरोप लगा होता, तो सीबीआई उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में एक मिनट का भी समय नहीं लगाती. लेकिन उसने प्रधानमंत्री के मामले में कुछ नहीं किया.

पीएम को बचाया जा रहा है...
मोदी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार को बचाने के लिए दिन-रात खेल कौन खेल रहा है? प्रधानमंत्री कार्यालय के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. कोयला घोटाले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीधे प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाये हैं.’ मोदी ने कहा, ‘यदि वसुंधरा, नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह या रमन सिंह के खिलाफ इस तरह के आरोप लगे होते, तो सीबीआई उन्हें मिनटों में सलाखों के पीछे डाल देती. लेकिन अब सीबीआई को जैसे सांप सूंघ गया हो.’

गुजरात के मुख्यमंत्री ने केन्द्र को आगाह किया कि चुनाव में मात्र छह माह बचे हैं और चुनाव से पहले बचे हुए 200 दिनों में पार्टी मौजूदा शासन के कुकृत्यों को बेनकाब कर देगी.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement