पहली बार अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उन पर अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया.
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोगों को नई नवेली पार्टी के खिलाफ चेताया. उन्होंने कहा, जेपी आंदोलन के कई साल बाद, अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंका. हम आशान्वित थे कि लोग भ्रष्टाचार से मुक्त होंगे.
मोदी ने यहां कांग्रेस के वर्चस्व वाले सीमापुरी में बीजेपी की एक चुनावी रैली में कहा, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक आकांक्षा को लेकर अन्ना हजारे के पवित्र आंदोलन की पीठ में छुरा घोंप दिया और पूरा आंदोलन खत्म हो गया.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक हाथ दिखाती है, लेकिन दोनों हाथों से लूटती है, लेकिन इस नई नवेली पार्टी के लिए दोनों हाथ पर्याप्त नहीं जान पड़ते. मोदी ने कहा, वे तो झाड़ू से पूरा ही साफ करने आए हैं. बीजेपी, आप और उसके नेताओं- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और अन्य को कांग्रेस का एजेंट बताती रही है और उसका कहना है कि वे वोट कटवा पार्टी है.