scorecardresearch
 

बनारस के दशाश्‍वमेध घाट से मोदी ने कसा तंज- पहली बार गठबंधन से बनेगा विपक्ष

वाराणसी से जबरदस्‍त जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की कामयाबी का जिक्र करते हुए विरोधी दलों पर करारा प्रहार किया है. मोदी ने कहा कि देश में गठबंधन की सरकारें तो पहले से ही बनती रही हैं, लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि गठबंधन से विपक्ष बनाया जाएगा.

Advertisement
X
दशाश्‍वमेध घाट पर नरेंद्र मोदी
दशाश्‍वमेध घाट पर नरेंद्र मोदी

वाराणसी से जबरदस्‍त जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की कामयाबी का जिक्र करते हुए विरोधी दलों पर करारा प्रहार किया है. मोदी ने कहा कि देश में गठबंधन की सरकारें तो पहले से ही बनती रही हैं, लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि गठबंधन से विपक्ष बनाया जाएगा.

Advertisement

वाराणसी के दशाश्‍वमेध घाट पर मोदी ने कहा कि देश इस वक्‍त संक्रमण या संधिकाल से गुजर रहा है. उन्‍होंने कहा कि अब तक देश की बागडोर उन लोगों के हाथों में हुआ करती थी, जो आजादी से पहले पैदा हुए थे. अब कमान उस पीढ़ी के हाथों में है, जो आजादी के बाद पैदा हुई है.

मोदी ने लोगों में उत्‍साह भरते हुए कहा, 'मुझे देश के लिए मरने का तो सौभाग्‍य नहीं मिला, पर देश के लिए जीने का सौभाग्‍य जरूर मिला है. हमें देश के लिए ही जीना है, देश के लिए ही काम करना है.'

मोदी इस धार्मिक नगरी का दिल जीतने में कोई कोताही बरतते नहीं दिख रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि बनारस में जगह-जगह मोदी के पोस्‍टर लगे हैं, इससे पता चलता है कि इस शहर ने उन्‍हें अपना बना लिए है. मोदी ने दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद कहा कि उनकी जीत के पीछे जरूर कोई ईश्‍वरीय प्रेरणा काम कर रही है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि बिना बनारस के भारत विश्‍वगुरु नहीं कहला सकता था. उन्‍होंने कहा कि मां गंगा ने उन्‍हें जो प्रेरणा दी है, उस काम को वे जरूर पूरा करेंगे. मोदी ने भावुक होकर कहा, 'मां गंगा कह रही है, कोई तो मेरा लाल आए, जो मुझे गंदगी से बचाए. लगता है कि मैं गंगा की प्रेरणा से ही यहां आया हूं.' मोदी ने कहा कि उन्‍हें तो वाराणसी से मांगने का भी सौभाग्‍य नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement