गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्हें बिना तैयारी के गुजरात नहीं आना चाहिये.
मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुये कहा कि मैडम सेनियाजी को गुजरात के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिये उन्होंने राजकोट में एक रैली के दौरन बोलते हुये गलती कर दी थी.
सोनिया ने कहा था कि कांग्रेस शासित राज्य सब्सिडी दरों पर लोगों को तीन अतिरिक्त सिलेंडर दे रहे हैं जबकि गुजरात में ऐसा नहीं किया जा रहा. मोदी ने जवाब दिया कि गुजरात पहला राज्य है, जहां पाइपलाइन से रसोई गैस मुहैया करायी जा रही है.