गुजराज के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने गुजरात के विकास, 3डी प्रणाली से चुनाव प्रचार को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की. मोदी ने केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग को भी आभार व्यक्त किया.
गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. नरेंद्र मोदी ने चुनाव में सहयोग के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आभार जताया. मोदी ने कहा, 'हमारी पार्टी पर विश्वास दिखाने के लिए सभी का शुक्रिया. सभी के वोट बहुत महत्वपूर्ण हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 में कई महत्वपूर्ण झलकियां देखने को मिली. इसके अलावा चुनावों को लेकर लोगों का उत्साह भी देखने लायक था.
उन्होंने कहा, 'हमेशा चुनावों को लेकर यही समझा जाता रहा है कि यह वोट बैंक की राजनीति है, जातिगत आधार पर वोट होते हैं लेकिन गुजरात ने इस नजरिए को बदला है. गुजरात चुनावों ने दुनिया को यह दिखाया है कि चुनाव विकास के मुद्दों पर जीता जा सकता है. गुजरात में विकास एक अच्छे शासन के लिए हुआ है. विकास और चुनाव को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है और गुजरात ने इसे साबित कर दिखाया है.'
मोदी ने कहा कि चुनावों को लेकर ऐसा जोश कभी नहीं देखने को मिला जैसा कि गुजरात चुनावों में दिखा. बुजुर्ग से लेकर युवा तक में चुनावों को लेकर जोश नजर आया. देदियापाडा के 117 वर्षीय काथुरिया दादा ने सभी चुनावों में आज तक वोट दिए हैं. जुनागढ़ की मनीबेन जादव, गोपालनंद महाराज, कलसरी की रामबेन रमानी और उजीबेन काकडि़या ऐसे लोग हैं जो अपने अधिकारों को समझते हैं, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समझते हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्कूली बच्चों ने भी मेरे उत्साह को बढ़ाया. इन बच्चों ने लोकतंत्र के इस उत्सव में गुजरातियों को अपने मतों के अधिकार के लिए आगे आने को कहा. ये बच्चे वोट तो नहीं दे सकते लेकिन इनके उत्साह को देखकर लगा कि गुजरात का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. ये बच्चे और बुजुर्ग भारतीय लोकतंत्र के रोल मॉडल हैं.
मोदी ने कहा, 'सदभावना मिशन और विवेकानंद युवा विकास यात्रा के दौरान मुझे गुजरात में सैंकड़ों लोगों से मिलने का मौका मिला. मैने गुजरात के विकास को सबके साथ साझा किया और अगले पांच वर्षों के विकास कार्यों की भी चर्चा की.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि पूरे विश्व में गुजरात एक ऐसा राज्य है जिसमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे के लिए 3डी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया.