प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में 3-4 रैलियां कर सकते हैं. ये रैलियां 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच होंगी....तो दिल्ली चुनाव हारना चाहती है बीजेपी!
दरअसल, आज दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति की बैठक हुई. इसके बाद पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि अगर पीएम मोदी उपलब्ध रहे तो तीन से चार रैलियां कर सकते हैं.
सतीश उपाध्याय ने कहा, 'हम नरेंद्र मोदी की 3-4 रैलियों की योजना बना रहा हैं. हालांकि, यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा. वहीं, अमित शाह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और अन्य वरिष्ठ नेता सभी 70 सीटों पर रैलियां करेंगे'
सतीश उपाध्याय ने बताया कि पार्टी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी सूबे की सभी सीटों पर रोड शो करेंगी. पार्टी का मेनिफेस्टो 26 से 28 जनवरी के बीच जारी किए जाने की उम्मीद है.