गंगा के मुद्दे पर विरोधी दलों द्वारा उठाए गए सवालों पर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी जवाब देने की तैयारी में हैं. आठ मई को देहात और शहर में सभाएं करने जा रहे वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गंगा पूजन भी करेंगे. गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा था कि मोदी को अगर गंगा मां से इतना प्यार है तो वह बिना आरती किए क्यों चले गए. नामांकन के लिए आए मोदी ने वाराणसी में कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. वहीं उनके प्रचार अभियान में भी गंगा को काशी की शान बताते हुए उसे काफी महत्व दिया गया है.
बीजेपी ने वाराणसी के 'विजन डॉक्यूमेंट' में भी गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की बात की है. गंगा के मुद्दे पर बीजेपी के चुनावी तीरों के जवाब में सलमान खुर्शीद ने अपनी पदयात्रा के दौरान कहा था कि अगर गंगा ने मोदी को बुलाया था तो वह मिलने क्यों नहीं गए. वहीं आप नेता मेधा पाटेकर ने भी गंगा के मुद्दे पर मोदी पर तीर चलाए हैं कि वह गंगा के सौतेले पुत्र हैं.
विरोधी दलों के इस प्रहार के बाद बीजेपी के थिंक टैंक ने मोदी के आठ मई के कार्यक्रम में गंगा आरती को भी शामिल किया है. मोदी आठ मई को दोपहर बाद तीन बजे रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े चार बजे वह गंगा पूजन करेंगे. हालांकि वह किस घाट पर गंगा पूजन करेंगे, यह तय नहीं हुआ है. वहीं सुरक्षा के चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति का भी इंतजार है.