लोकसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो आईजीआई एयरपोर्ट से शुरू होगा. और वहां से मोदी का काफिला सेंट्रल स्पाइन रोड, एयरोसिटी, नेशनल हाईवे न. 8, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, जनपद से होता हुआ अशोका रोड पहुंचेगा.
मोदी की विजयी रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2000 पुलिसकर्मी रोड शो की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. स्थानीय पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. गुजरात भवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.