योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव से पहले ही देश ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मान लिया है. इतना ही नहीं रामदेव ने साथ ही कहा कि आने वाले चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी इतिहास बनकर रह जाएगी.
रामदेव बाबा ने दावा किया कि वो दुनिया का सबसे बड़ा योग इवेंट करने जा रहे हैं. शहीदी दिवस के मौके रामलीला मैदान में ये इवेंट आयोजित किया जा रहा है. रविवार को देशभर से करोड़ों लोग दोपहर में 3 से शाम 5 बजे तक साथ में योगा करेंगे साथ ही देश की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.
विजयरथ पर सवार हैं मोदी...
बाबा रामदेव ने बताया कि मोदी विजय रथ पर सवार हैं और कोई भी उनका विजय रथ रोक नहीं सकता है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए बाबा रामदेव बोले, 'जादू से मोदी के जहाज में शेफ नहीं हो सकता. झाड़ू बिना हाथ के नहीं चलता, लोग अब ये बात समझ चुके हैं. कांग्रेस का हाथ ही आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाता है. कांग्रेस राजनीति का डूबता हुआ जहाज है. उसके बड़े-बड़े महामंत्री चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं और जिताऊ दल में शामिल हो रहे हैं.'
मोदी के हो रहे विरोध पर बोले रामदेव
रामदेव ने कहा, 'जिसका जितना विरोध होता है वो उतना ही सफल होता है. मोदी जी के ऊपर चरित्र से लेकर हत्या तक के आरोप कांग्रेस ने लगाए लेकिन अब उस पार्टी का विनाश दिखने लगा है. अगर मोदी पीएम बनते हैं तो राहुल और सोनिया गांधी को भी श्रेय जाएगा.' रामदेव के मुताबिक, 'मोदी जी के 2 जगह से चुनाव लड़ने के पीछे भावनात्मक कारण है.'
योगा करने रामलीला मैदान पहुंचेंगे मोदी
रामदेव ने बताया, 'मोदी रामलीला मैदान पर योगा करने के लिए पहुंचेंगे. भारत कभी भी नास्तिक नहीं बल्कि आत्मिक और धार्मिक देश रहा है. हम धर्म और योग के जरिए लोगों को जोड़ना चाहते हैं. सत्ता में रहकर सरकार ने सेकुलरिज्म का बहुत गलत फायदा उठाया है.'
आडवाणी की नाराजगी पर बोले रामदेव
बाबा रामदेव से जब लालकृष्ण आडवाणी की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं मुद्दों के कारण बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं. आडवाणी जी भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं. अब इस पर कोई बहस नहीं हो रही है. ये निर्णय लिया जा चुका है कि वो गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.'
रामदेव का 'सियासी' योग शिविर
बाबा रामदेव से जब पूछा गया कि क्या ये सियासी योग शिविर है तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा- 'बिल्कुल नहीं, हम तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी स्वागत करेंगे अगर वो आते हैं तो.'