scorecardresearch
 

बिहार में तीसरे-चौथे फेज के चुनाव से पहले 8 और रैलियां करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले आठ और रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
PM मोदी की रैलियों की तादाद पर भी टिकी हैं सबकी निगाहें
PM मोदी की रैलियों की तादाद पर भी टिकी हैं सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले आठ और रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

इस जानकारी के बाद उन अटकलों को विराम लग गया है, जो 16 अक्टूबर को बक्सर, पालीगंज और वैशाली में मोदी की जनसभाओं के रद्द होने के बाद से लगाई जा रही थीं. इन तीनों जगहों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है.

तीसरे-चौथे चरण के लिए 4-4 रैलियां
बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले 4 और चौथे चरण के मतदान से पहले भी इतनी ही रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी 25 अक्टूबर को सारण, वैशाली, नालंदा जिलों में जनसभाएं करेंगे. सीवान और बक्सर में 26 अक्टूबर को उनकी रैली होगी. प्रधानमंत्री 27 अक्टूबर को बेतिया, मोतिहारी और सीतामढ़ी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

चौथे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग
बिहार में चौथे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए पहली नवंबर को मतदान होगा. मोदी ने पहले व दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में 11 रैलियों को संबोधित किया. इन चरणों में विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं.

Advertisement

पहले 40 रैलियां करने का प्लान था
भाषण देने की कला में माहिर PM मोदी की योजना पहले बिहार में 40 सभाएं करने की थी. हाल के दिनों में किसी प्रधानमंत्री ने इतनी रैलियों को संबोधित नहीं किया है. लेकिन, मोदी की कुछ रैलियों के रद्द होने के बाद उनके विरोधी महागठबंधन ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि बीजेपी मान चुकी है कि वह चुनाव हार रही है.

इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए दो या तीन बार से अधिक बिहार का दौरा नहीं किया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement