वाराणसी के बेनियाबाग में बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की
रैली को मंजूरी नहीं दिए जाने से नाराज बीजेपी ने वाराणसी के रिटर्निंग
अफसर को हटाने की मांग करते हुए धरना दिया. इसी के तहत बीजेपी नेता अरुण जेटली, अमित शाह और लक्ष्मीकांत बाजपेयी लंका गेट पर पहुंच गए हैं. लंका चौक पर डटे अरुण जेटली ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की रैली को रोकने के लिए संपत और उनकी टीम जिम्मेदार है. हालांकि तकरीबन दो घंटे के बाद बीजेपी नेताओं अरुण जेटली और अमित शाह का धरना खत्म हो गया. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रोहनिया में रैली को संबोधित किया.
आईबी ने नहीं दी थी कोई रिपोर्ट
इस बीच मोदी की रैली को रोकने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईबी ने सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी थी जबकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनकी वाराणसी के बेगियाबेन में रैली रोक दी गई थी. सूत्रों की मानें तो मोदी की रैली को कोई भी खतरा नहीं था.
गुजरात पुलिस तैनात
नरेंद्र मोदी के आज वाराणसी दौरे को लेकर गुजरात पुलिस ने यहां मोर्चा संभाल लिया है. गुजरात पुलिस की टीम वाराणसी में तैनात हो गई है. हालांकि वाराणसी को लेकर कोई खास आईबी इनपुट नही है लेकिन फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात पुलिस ने वाराणसी में मोदी की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
आयोग का काम सराहनीय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का काम सराहनीय है. मोदी की ओर से लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. चिदंबरम ने कहा कि चुनाव आयोग पर हमले से व्यक्ति की नीयत सामने आई है. ऐसी फिजूल की बयानबाजी से कद घटता है. मालूम हो कि मोदी ने अपनी आजमगढ़ रैली में कहा था कि आयोग पक्षपात कर रहा है. पढ़ें: चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा हैः मोदी
कार्यकर्ताओं में झड़प
वाराणसी में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. मालूम हो कि बीजेपी के भारी मात्रा में कार्यकर्ता यहां विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और लंका गेट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कैंडिडेट की जमकर पिटाई कर दी.
गंगा आरती का राजनीतिककरण कर रहे मोदी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गंगा आरती के मुद्दे का बेवजह राजनीतिकरण कर रहे हैं. देवरिया जिले के सलेमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी की गंगा आरती राजनीतिक थी तभी तो प्रशासन की अनुमति के बाद भी वह इस कार्यक्रम को रद्द करके बेवजह प्रशासन को कठघरे में खड़ा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मोदी और बीजेपी के लोग नौटंकी करके वाराणसी का माहौल खराब कर रहे हैं. जनता सब देख रही है. सांप्रदायिकता फैलाकर सत्ता पाने की कोशिश कर रही बीजेपी को वाराणसी के लोग 12 मई को चुनाव में सबक सिखाएंगे.
मोदी को कोई खतरा नहीं
अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मोदी को कोई खतरा नहीं है. यह सब खेल है. अमित शाह ने कहा कि मोदी कई जगह चुनाव प्रचार करने गए, वहां तो ऐसी कोई बात नहीं हुई. और जगह मोदी को रैली करने से क्यों नहीं रोका गया. अन्य जगह सुरक्षा कारणों की दुहाई क्यों नहीं दी गई. उनको सिर्फ अपनी लोकसभा सीट पर ही चुनाव प्रचार करने से क्यों रोका जा रहा है.
आयोग का रवैया भेदभावपूर्ण: अमित शाह
यूपी के बीजेपी प्रभारी अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया हमारे प्रति भेदभावपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि प्रचार हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. अमित शाह ने कहा कि यदि मुझ पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है तो फिर डीएम पर भी ऐसा ही मामला बनना चाहिए. एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन तो डीएम ने किया है.
दिल्ली में आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
उधर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए हैं. यहां इनकी अगुवाई में प्रदर्शन शुरू हो गया है.
बीजेपी के दबाव में फैसला न ले चुनाव आयोग: मिस्त्री
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने वाराणसी में रैली की अनुमति नहीं मिलने पर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में खड़े मिस्त्री ने वाराणसी में संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी और मोदी दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. वडोदरा में मोदी और बीजेपी मेरे खिलाफ प्रशासन का दुरुपयोग करते हैं और यहां वाराणसी में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. मिस्त्री ने आगे कहा कि मेरा चुनाव आयोग को सुझाव है कि वह दोहरा मापदंड अपनाने वाली बीजेपी और मोदी के दबाव में कोई फैसला न ले.
सांप्रदायिक कार्ड खेल रही बीजेपी और सपा: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माहौल को बिगाड़ने की कोशिश शुरू हो गई है. मायावती ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश शुरू हो गई है. वाराणसी में जो भी कुछ हो रहा है वो सपा और बीजेपी की अंदरूनी मिलीभगत की बदौलत हो रहा है.
आरती में शामिल नहीं होने पर मोदी ने मांगी गंगा से माफी
इससे पहले बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गंगा आरती में हिस्सा नहीं ले पाने पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा तो मां गंगा से माफी मांगी. मोदी ने इसके लिए ट्वीट का सहारा लिया. मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील भी की है. गौरतलब है कि वाराणसी शहर में आज होने वाली मोदी की सभा के लिए स्थानीय प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां 12 मई को वोटिंग होनी है.
मोदी ने ट्वीट कर गंगा मां से माफी मांगी है. उन्होंने गंगा आरती में शामिल ना होने के लिए माफी मांगी है. मोदी ने कहा है कि मां का प्यार राजनीति से ऊपर होता है.
My profound apologies to Ganga Maa for not being able to perform Aarti today. Wish these people know that a Mother's love is above politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2014
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग का ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
It is unfortunate that EC is not concerned about the institution's neutrality & that is why our Karyakartas have to embark on a Satyagraha.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2014
सुरक्षा चाक चौबंद
केवल रोहनियां में रैली की इजाजत
जेटली के मुताबिक पांच अप्रैल को ही पार्टी ने मोदी के इन कार्यक्रमों की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया था. लेकिन आरोप है कि जिलाधिकारी प्रांजल यादव बीजेपी के आवेदन पर कुंडली मारकर बैठे रहे. बाद में जब बवाल बढ़ा, तो जिलाधिकारी ने बेनियाबाग की रैली को छोड़कर बाकी कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी. लेकिन, बीजेपी के मुताबिक तब तक उसके पास इतना वक्त नहीं बचा कि वो इन कार्यक्रमों को कर सके. लिहाजा पार्टी ने खुद अपने स्तर पर मोदी के तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. अब मोदी आज सिर्फ रोहनियां में रैली करेंगे, जिसकी मंजूरी पहले मिल चुकी थी.
Tweets about "#Waranasi"