बीजेपी की चुनावी नैया के खेवनहार नरेंद्र मोदी 5 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में उन्हें ललकारेंगे. वह अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमेठी में जनसभा करके मोदी राहुल और कांग्रेस को उनके गढ़ में घेरेंगे. लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर पहुंच चुकीं स्मृति ईरानी को अमेठी से प्रत्याशी बनाकर बीजेपी ने राहुल को उनके गढ़ में घेरने के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिये थे.
उधर राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में अपने भाई के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. ऐसे में मोदी ने स्मृति ईरानी के लिए अमेठी का चुनावी माहौल गर्माने की ठानी है. स्मृति गुजरात से बीजेपी की राज्यसभा सदस्य हैं. आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास भी अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं.