scorecardresearch
 

वाराणसी के लोगों से हमेशा संपर्क में रहेंगे भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भले ही दिल्ली में हों, लेकिन काशीवासियों का हर दर्द उन तक पहुंचता रहेगा. बनारस की समस्याओं को सुनने के लिए मोदी यहां अपना प्रतिनिधि रखने के बजाए 'मिनी पीएमओ' खोल सकते हैं.

Advertisement
X
वाराणसी में मोदी
वाराणसी में मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भले ही दिल्ली में हों, लेकिन काशीवासियों का हर दर्द उन तक पहुंचता रहेगा. बनारस की समस्याओं को सुनने के लिए मोदी यहां अपना प्रतिनिधि रखने के बजाए 'मिनी पीएमओ' खोल सकते हैं. इसके सुनवाई प्रकोष्ठ में जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और उनसे मोदी को अवगत कराया जाएगा.

Advertisement

माना जा रहा है कि मोदी वाराणसी सीट ही अपने पास रखेंगे, वडोदरा नहीं. ऐसे में वह काशीवासियों के साथ संवाद के लिए कोई प्रतिनिधि नहीं रखेंगे. उन्होंने अपना चुनाव प्रमाण पत्र लेने के लिए गैर राजनीतिक व्यक्ति (अपने अधिवक्ता परिंदु भगत) को अधिकृत कर इसका संकेत भी दे दिया है जबकि यहां पर उनका चुनाव प्रबंधन संभालने वाले कई बड़े नाम थे.

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं. मुख्यमंत्री होने के बाद भी वह मणिनगर की जनता से सीधे संवाद करते हैं. उन्होंने किसी को भी अपना प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया है. लोगों की समस्या सुनने के लिए मणिनगर में एक कार्यालय है. वहां मोदी समय-समय पर जाते हैं.

मोदी के चुनावी प्रबंधन में अहम रोल निभाने वाले दिल्ली के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि मोदी काशी में अपना प्रतिनिधि नहीं बनाएंगे. वह यहां एक ऑफिस खोलेंगे. इसमें कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा लेकिन किसी एक को ही कर्ताधर्ता नहीं बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement