दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हों, लेकिन इस मुलाकात से ठीक पहले या यह कहें कि निमंत्रण मिलने से ठीक पहले खबर यह आ रही है कि प्रधानमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे.
ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी की सुबह 6:30 बजे ही महाराष्ट्र के बारामती के लिए रवाना होंगे. जबकि इसी दिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जाहिर तौर पर पीएम का महाराष्ट्र से समय रहते लौट पाना मुश्किल होगा, लिहाजा यह तय है कि पीएम शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे.
संभव है कि पीएम का यह दौरा और इस कारण दिल्ली के समारोह में शिरकत नहीं कर पाना महज संयोग हो, लेकिन जिस तरह यह सब सामने आया है राजनीतिक समीकरण को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. दोनों नेता अभी तक एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं और दिल्ली में बीजेपी की करारी हार भी पीएम के दौरे की टीस हो सकती है.