मोदी के नाम पर चुनावी नैया पार करने में जुटी दिल्ली बीजेपी को दो-दो झटके लगे हैं. पहले मोदी की रामलीला मैदान में होने वाली रैली रद्द हुई, इसके बाद मोदी की थ्री-डी रैली से उम्मीद बंधी, लेकिन ऐन वक्त पर दिल्ली की नौ जगहों पर होने वाली यह रैली भी नहीं हो पायी. अब आखिरी दो दिनों के प्रचार में उम्मीदवारों के पास सिर्फ मोदी के नाम का ही सहारा है.
मोदी की तस्वीरें, मोदी के वीडियो. बीजेपी के प्रचार में सबकुछ मोदीमय है. लेकिन जब वास्तव में मोदी के दिल्ली आकर रैली करने की बात आई, तो मोदी नहीं आए. रामलीला मैदान में होने वाली रैली रद्द हो गई. लेकिन दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्षवर्धन का दावा है कि मोदी नहीं आए तो क्या हुआ, मोदी का नाम ही काफी है.
डॉ हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली वालों के दिल में बसे हैं, मोदी जी. अब वो आएं या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता. दिल्लीवाले तय कर चुके हैं कि वोट मोदी जी को ही पड़ेगा.
मोदी को दिल में बसे होने का दावा तो कर दिया, लेकिन सोमवार की शाम को एक और झटका लगा. जब मोदी की बहुप्रचारित थ्री-डी रैली भी रद्द हो गई. इस रैली में मोदी सैटेलाइट लिंक के जरिए वोटरों से बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की लाइव अपील करना चाहते थे. अब एक्चुअल और वर्चुअल दोनों मोदी नहीं आए, तब भी उम्मीद तो मोदी ही हैं. इसीलिए दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों के लिए बीजेपी ने एक वीडियो रिलीज़ की है. इस फिल्म के जरिए बीजेपी मोदी और मुस्लिम वोटरों के बीच की दूरी कम करना चाहती है. इसे प्रचार के तौर पर अलग-अलग जगहों पर दिखाया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी मोदी के अलावा कोई और बात नहीं करना चाहती। क्योंकि पार्टी और उम्मीदवार दोनों को पता है कि मुद्दों से इस बार चुनावी नैया पार नहीं होगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बड़ा झटका खा चुकी है. विपक्ष के तौर पर जो मुद्दे उसके पास होने चाहिए, उन्हें पहले ही आम आदमी पार्टी हथिया चुकी है. ऐसे में पार्टी के पास जीत के लिए सिर्फ मोदी का नाम ही सहारा है.