scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की वे चुनावी रैलियां जिन्‍हें किया जाएगा याद

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए बीजेपी पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जोरदार मेहनत की. जहां गए वहां अपने विरोधियों को जमकर लताड़ा. मोदी ने अपने धुंआधार प्रचार अभियान से लोकसभा चुनाव प्रचार का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जोरदार मेहनत की. जहां गए वहां अपने विरोधियों को जमकर लताड़ा. मोदी ने अपने धुंआधार प्रचार अभियान से लोकसभा चुनाव प्रचार का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement

पार्टी के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने देशभर में 3 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकॉर्ड बनाया. मोदी पिछले साल 15 सितंबर से 25 राज्यों में 437 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और 1350 3डी रैलियों में भाग ले चुके हैं.

एक नजर नरेंद्र मोदी के अहम भाषणों पर जिन्हें कई वजहों से याद किया जाएगा.

SRCC में नरेंद्र मोदी का भाषण
 दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश की 60 फीसदी आबादी युवा है. हमें इनके लिए नए अवसरों को ढूंढ़ना होगा. नए आयामों की खोज करनी होगी. इन्हीं युवाओं को देखकर मैं आशावान हूं कि इस संविधान और कानून के बूते हम एक दिन सबकुछ पलट सकते हैं.

पीएम उम्मीदवार बनने का बाद नरेंद्र मोदी की पहली रैली
 रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के लिए मर मिटना, हर पल देश के लिए शहीद होने की कामना करना ऋषि और मुनियों के कार्यों से कम नहीं है. यह जज्बा सैनिकों में होता है. अगर सेकुलरिज्म की परिभाषा जानना है तो सैनिकों को देखो.'

Advertisement

बम धमाकों के बीच पटना में नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली
 नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र के चार दुश्मन होते हैं. ये दुश्‍मन हैं, परिवारवाद-वंशवाद. जातिवाद का जहर, सत्ता का भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता. जब हिंदू का दुश्मन गरीबी और महंगाई है और मुसलमानों का दुश्मन भी यही है. तो आपस में क्यों लड़ते हैं. आइए साथ मिलकर इन बुराइयों से लड़ें.'

बनारस में बोले मोदी, 'युवाओं के भविष्‍य की गारंटी लेकर आया हूं'
 मोदी ने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण नौजवान घर छोड़ने का मजबूर हैं. उन्‍होंने सरकार और सरकारी नौकरी में सिफारिश को निशाना बनाते हुए कहा कि आज वैकेंसी निकलने पर हर किसी के मन में सबसे पहले सिफारिश का खयाल आता है. लोग यह समझने लगे हैं कि बिना खर्च की गारंटी नहीं है. आज युवाओं को डिग्निटी चाहिए, भरोसा चाहिए और मैं नौजवानों को भविष्‍य की गारंटी देता हूं.

अमेठी में बोले मोदी, 'अगर हारा तो चाय बेचने को तैयार'
 मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. इस बार मां-बेटे की सरकार का जाना तय है. यह चुनाव राजनीतिक पंडितों का हिसाब गलत साबित करेगा. अमेठी से कमल भेजिए, मजबूत सरकार बनाइए.

Advertisement
Advertisement