scorecardresearch
 

चौधरी चरण सिंह की नीतियों को भूल गया उनका बेटा: मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह पर जमकर हमला किया. मोदी ने कहा कि सत्ता सुख के लिए अपने पिता की नीतियों को छोड़कर वह कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह पर जमकर हमला किया. मोदी ने कहा कि सत्ता सुख के लिए अपने पिता की नीतियों को छोड़कर वह कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए.

Advertisement

यूपी के बागपत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो बेटा अपने पिता की नीतियों और आदर्शों को भूल जाता है, उसे समाज कभी माफ नहीं करता. मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हितों के लिए जो काम किया, उसका हम भी आदर करते हैं. कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ उन्होंने हमेशा आवाज बुलंद की, लेकिन आज उनका बेटा रास्ते से भटक गया है.

मोदी ने कहा कि बागपत को हवा में उड़ने वाला नेता नहीं चाहिए. नेता ऐसा हो जो जमीनी सच्चाई से वाकिफ हो तभी बागपत की सड़कें भी सुधरेंगी. मोदी ने कहा कि जो बाप की मान-मार्यादा और इज्जत समाज में नहीं रख पाता है और बाप की नीतियों को छोड़कर जीवन भर विरोध करने वालों की गोद में बैठ जाए तो क्या समाज उसे माफ करेगा. मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के जवानों और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. केंद्र सरकार अपनी सेना के मनोबल को बढ़ाने में असफल साबित हो रही है.

Advertisement

अब मर जवान, मर किसान
उन्होंने कहा कि सीमा पर जवानों के सर काटे जाते हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाकर बिरयानी खिलाई जाती है. क्या प्रधानमंत्री का कार्यक्रम टाला नहीं जा सकता था. मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस का नारा हुआ करता था 'जय जवान, जय किसान' लेकिन कांग्रेस के कर्मों की वजह से अब यह नारा बदलकर 'मर जवान, मर किसान' में तब्दील हो गया है. बागपत की जनता से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार बागपत में भी कमल खिलाने का सुनहरा अवसर है और इसका इस्तेमाल यहां की जनता को करना होगा.

Advertisement
Advertisement