नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर कितने ऐक्टिव हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि पार्टी की जीत के साथ ही उनकी वेबसाइट का रंग-रूप बदल गया है. चुनावी परिणाम देखें LIVE
उनकी वेबसाइट www.narendramodi.in को अब नया लुक दे दिया गया है. इसके जरिये उन्होंने भारत को अपनी जीत के लिए धन्यवाद दिया. चुनाव परिणाम के पल-पल का अपडेट
वेबसाइट के होमपेज पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर सामने आती है जिस पर लिखा हुआ है Thank you for the trust (विश्वास के लिए आपको धन्यवाद). चित्र में मोदी हाथ जोडे़ खड़े हैं.
इसके बाद विक्टरी वॉल है जिसमें #CongratsNaMo लिखा हुआ है. यहां पर अपनी उंगलियों से जीत का निशान बनाए हुए नरेन्द्र मोदी दिखाई देते हैं.
गवर्नेंस के पन्ने पर लिखा हुआ है It is time for action (यह कार्रवाई करने का समय है). इस तरह से वेबसाइट में कई बदलाव कर दिए गए हैं.