लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सपा ने रामपुर सीट से नसीद अहमद खां को प्रत्याशी घोषित किया है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सपा ने रामपुर लोकसभा क्षेत्र से नसीद अहमद खां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रो. यादव ने कहा कि नसीद अहमद खां ही सपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे.
हालांकि इस घोषणा से पूर्व रामपुर लोस सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां को पार्टी द्वारा मैदान में उतारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे.