क्या जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी? इसे लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ आने की खबरों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. जेटली ने पार्टी के सभी 25 विधायकों से अकेले में मुलाकात की और सरकार गठन पर उनके विचार को जाना.
जम्मू-कश्मीर में किसको मिली कितनी सीटें
बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा, 'जनमत से साफ है कि जनता बीजेपी को अगली सरकार में हिस्सेदार के तौर पर देखना चाहती है. इसलिए हम निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क साधे हुए हैं.'
अरुण जेटली ने बताया कि बीजेपी विधायक दल का नेता केंद्रीय नेतृत्व करेगा. साथ में सरकार गठन पर फैसला लेने की जिम्मेदारी अमित शाह को दी गई है.
इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि गुरुवार सुबह को उमर अब्दुल्ला की मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई. इस दौरान अरुण जेटली और राम माधव भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने सरकार गठन के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को डिप्टी सीएम पद का ऑफर किया है. इसके साथ राज्यसभा में एक सीट और केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक पद देने का भी ऑफर दिया है. हालांकि, बीजेपी ने मुलाकात की की खबरों का ऑन रिकॉर्ड खंडन किया है.
दूसरी तरफ, बीजेपी नेताओं से मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.
आपको बता दें कि चुनावी नतीजों में बीजेपी के 25 सीटें मिली हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 सीटें मिली हैं. इसके अलावा अन्य के पास 7 सीटें हैं.