बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले ही नक्सलियों ने धमकी देना शुरू कर दिया है. बुधवार को नक्सली संगठन आरसीसी प्रमुख विनोद मरांडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ऐसी धमकी दी है कि हर कोई सकते में है.
गुरूआ के जंगल में नक्सली संगठन आरसीसी प्रमुख विनोद कुमार मरांडी ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उसकी पत्नी सुनीता देवी को टिकट नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा. मरांडी ने धमकी देते हुए कहा कि गुरूआ विधानसभा सीट से अगर बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया तो उसका सिर काट कर भेज देंगे.
'मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है...'
विनोद मरांडी ने कहा कि जनता की भलाई के लिए काम कर रहा है. अब वह मुख्यधारा से जुड़ना चाह रहा है, तो राज्य सरकार और जिला प्रशासन चंदौती थाना के कुजापी गांव में जेडीयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घर पर कुछ दिन पूर्व हुए पार्सल बम ब्लास्ट की घटना में बेवजह फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. सांसद राजेश कुमार हत्याकांड में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का नाम मुख्य आरोपी में है फिर भी सरकार उसे बचा रही है.
विनोद मरांडी ने कहा, 'मेरे पास आठ टाईम बम हैं अगर मेरा नाम पार्सल बम ब्लास्ट की घटना से नहीं हटाया तो मैं बम ब्लास्ट कर दूंगा और इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और एसएसपी मनु महाराज होंगे. एसएसपी मनु महाराज मुझे फंसा रहे है. जनता का पूरा समर्थन मेरे पास है और विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. अगर नीतीश और लालू चाचा ने टिकट दिया तो हमारी जीत पक्की है.'
'टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लडेंगे चुनाव'
गुरूआ के डीहा गांव में आयोजित सभा में विनोद मरांडी की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि जनता का पूरा समर्थन है. अगर जेडीयू-आरजेडी की ओर से चुनाव का टिकट नहीं मिला तो निदर्लीय चुनाव लड़ेंगे. सुनीता ने कहा कि पार्सल बम ब्लास्ट मामले में उसके पति को पुलिस और राज्य सरकार फंसा रही है. 2012 के बाद वह जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं.