scorecardresearch
 

एनसीपी कैंडिडेट्स की लिस्‍ट जारी, शरद पवार की बेटी सुप्रिया लड़ेंगी बारामती से चुनाव

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी. इसमें उनकी बेटी सुप्रिया सुले समेत कुल 18 नाम हैं.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी. इसमें उनकी बेटी सुप्रिया सुले समेत कुल 18 नाम हैं.

Advertisement

शरद पवार की पारंपरिक लोकसभा सीट बारामती से राज्यसभा सांसद सुप्रिया सुले चुनाव लड़ेंगी. शिव सेना का मुंबई से बाहर विस्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले और पिछले दो दशक से शरद पवार के पाले में खड़े तेजतर्रार नेता छगन भुजबल भी लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकेगे.

भुजबल मनसे के तगड़े प्रभाव वाली नासिक सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भंडारा से यूपीए सरकार में भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल चुनाव लड़ेंगे.

ये रहे एनसीपी के कैंडिडेट
- बारामती से सुप्रिया सुले
- नासिक से छगन भुजबल
- भंडारा से प्रफुल्ल पटेल
- सतारा से उद्यन राजे भोंसले
- जलगांव से सतीश पाटिल
- रावेर से मनीष जैन
- उत्तर पूर्वी मुंबई से संजय दीना पाटिल
- दिंडोरी से भारती पवार
- अमरावती से नवनीत राणा
- शिरूर से देवदत्त निकम
- परभणी से विजय भांबले
- अहमदनगर से राजीव राजाले
- बुलडाणा से कृष्णराव इंगले
- कोल्हापुर से धनंजय महाडिक
- ठाणे से संजीव नाइक
- कल्याण डोंबिवली से आनंद परांजप
- उस्मानाबाद से पद्म सिंह पाटिल
- माढा से विजयसिंह मोहिते पाटील

Advertisement
Advertisement