scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: NCP को मिली सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी को जनता के सत्ताविरोधी रुख का खामियाजा जरूर भुगतना पड़ा है. हालांकि राज्य में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत का कारनामा भी राकांपा के ही नाम है.

Advertisement
X
अजित पवार (फाइल फोटो)
अजित पवार (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी को जनता के सत्ताविरोधी रुख का खामियाजा जरूर भुगतना पड़ा है. हालांकि राज्य में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत का कारनामा भी राकांपा के ही नाम है. महाराष्ट्र: कौन, कहां से, कितने से जीता

Advertisement

बारामती विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में सर्वाधिक 89,791 मतों से जीत हासिल की है. अजित ने बीजेपी के बालासाहेब उर्फ प्रभाकर दादाराम गवड़े को हराया.

अजित पवार को 1,50,588 मत मिले, जबकि गवड़े को 60,797 वोट हासिल हुए.

राकांपा से श्रीवर्धन विधानसभा सीट से जीतने वाले विधायक अवधूत अनिल तटकरे सबसे भाग्यशाली रहे. तटकरे को मात्र 77 मतों से जीत मिली है. उन्होंने शिवसेना के रवि मुंडे को हराया. गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने बनाया सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड

तटकरे को जहां 61,038 मत मिले, वहीं रवि मुंडे 60,961 मत हासिल कर सके.

कांग्रेस के साथ सत्ता में रही राकांपा को पिछली बार की अपेक्षा 21 सीटों का घाटा हुआ है और उसे कुल 41 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना को बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बावजूद 19 सीटों का लाभ मिला है. शिवसेना के खाते में कुल 63 सीटें आई हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement