बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे में तीन सीटें दिए जाने से नाराज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता तारिक अनवर ने नाराजगी जाहिर की. अनवर ने लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुस्लिम चेहरे नहीं चाहते और उन्होंने हमेशा अपनी पार्टियों में मुस्लिम नेताओं को दबाने का काम किया, क्योंकि वे मुस्लिम वोट को पक्का मानकर चलते हैं.
उन्होंने कहा कि एनसीपी अपने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर रही है और 18 अगस्त के बाद कोई फैसला करेगी. अनवर ने जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के ‘धर्मनिरपेक्ष गठबंधन’ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘ये लोग मुस्लिम चेहरा चाहते ही नहीं है. अपनी पार्टी में इन लोगों ने मुस्लिम चेहरों को आगे बढ़ने ही नहीं दिया. उनका इस्तेमाल किया, लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी नहीं दी. इनको लगता है कि बीजेपी की वजह से मुस्लिम वोट तो हमें जरूर मिलेंगे. ये मुस्लिम वोट को पक्का मानकर चलते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इनको मुस्लिम चेहरा नहीं चाहिए, इनको दलित चेहरा नहीं चाहिए. यह इन लोगों की सोच है. यह सोच बिल्कुल गलत है.’ पिछले दिनों जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का फैसला किया. इसके तहत जेडीयू और आरजेडी 100-100 सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इनपुट भाषा