विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ आ गया है. एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है.
एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. महाराष्ट्र में स्थिर और प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए एनसीपी बीजेपी को बाहर से समर्थन देगी. प्यादे से वजीर बनने की लड़ाई बीजेपी की- पुण्य प्रसून वाजपेयी
महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन बहुमत नहीं मिल पाया है. इस तरह राज्य में सरकार बनाने का पेंच फंस गया है. पटेल की पेशकश पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि उनकी पार्टी इस पर विचार करेगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनेगी.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुहिम मराठा
बीजेपी एनसीपी की पेशकश को स्वीकार करेगी या नहीं, इस पर भी संदेह है. क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की पार्टी पर जमकर निशाना साधा था और इसने भ्रष्ट पार्टी करार दिया था. राज्यों पर कब्जा करने के लिए क्या रही बीजेपी की रणनीति