भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की राजधानी से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने शनिवार सुबह जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे तिवारी ने उन्हें गले लगाया और काफी देर तक राजनाथ का हाथ पकड़कर उनकी प्रशंसा करते रहे. तिवारी ने कई लोगों की मौजूदगी में कहा, 'राजनाथ सिंह को मेरा पूरा समर्थन है. राजनाथ सिंह तो राजा हैं. मन से भी राजा और काम से भी राजा.'
इस दौरान राजनाथ सिंह ने पैर छूकर तिवारी का आशीर्वाद लिया और कहा, 'मेरे राजनीतिक जीवन में एनडी तिवारी का आशीर्वाद शुरू से ही रहा है और सदैव रहेगा.' इससे पहले राजनाथ सिंह कैथेड्रिल में कुछ ईसाई धर्मगुरुओं और शिक्षक नेताओं से भी मिले.