बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी का कहना है कि एनडीए में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा 7 सितंबर तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सहयोगी दल से सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.
मांझी ने कहा, 'दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह यह स्पष्ट संकेत दे चुके हैं कि सात सितंबर तक एनडीए में सीट बंटवारे का मामला सुलझा लिया जाएगा.' मांझी ने कहा कि एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर एक सहमति बन चुकी है.
'मैं सीएम पद की रेस में नहीं'
मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं एनडीए में मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं. एनडीए का एक मात्र मकसद बिहार में 'जंगलराज' नहीं आने देना है.'
गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन में न केवल सीट बंटवारा हो चुका है, बल्कि गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.
-इनपुट IANS से