विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को बिहार के समस्तीपुर में चुनावी सभा की. उन्होंने लोगों को जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन से सावधान रहने को कहा. सुषमा ने रैली में कहा, ' उनकी वापसी से बिहार में ‘जंगलराज 2’ की वापसी हो जाएगी.'
सुषमा ने सभा में महागठबंधन पर जमकर सियासी तीर छोड़े. बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनाने को जरूरी बताते हुए कहा कि केंद्र के साथ सही तालमेल नहीं होने पर संबंधित राज्य विकास की दौड़ में पिछड जाता है. सुषमा ने केंन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा जो विकास की लकीर खिंची गई है उसे अगले पांच सालों में पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारा नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास’ और बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के सत्ता में आने पर समाज के सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों का समान रूप से विकास होगा. सुषमा ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी जनधन योजना की चर्चा करते हुए कहा की इससे आने वाले दिनों में देश के करोड़ों लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने में काफी मदद मिलेगी.
-इनपुट भाषा