3 दिन से गुजरात भवन में डेरा डाले नरेंद्र मोदी को मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेता चुन लिया जाएगा, नेता चुने जाने के बाद मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
फोटोः दिल्ली में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत...
फोटोः ये हैं नरेंद्र मोदी के 15 प्लान...
स्पष्ट जनादेश ने मोदी को शिखर पर खड़ा कर दिया. दिल्ली में डेरा डाले मोदी मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेता चुने जाएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी को नेता चुनने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में सुबह 11:30 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. मोदी लोकसभा में नेता के साथ संसदीय दल के भी नेता होंगे.
एनडीए के भी नेता चुने जाएंगे मोदी!
मोदी को नेता चुने जाने के बाद एनडीए के सदस्यों की बैठक होगी, इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के नेता शामिल होंगे. यहां एनडीए के नेता का भी चयन होगा, माना जा रहा है कि मोदी एनडीए के भी नेता चुने जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पहले ही ऐलान कर दिया था अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है.
सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी
संसदीय दल के नेता चुने जाने के तुरंत बाद मोदी रायसिना हिल्स के तरफ कदम बढ़ाएंगे. राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात का वक्त 2:30 से 3 बजे के बीच तय है. मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस महीने की 25 या 28 तारीख को मोदी की ताजपोशी हो सकती है.
कभी कोई चुनाव नहीं हारे हैं मोदी
वैसे तो 2014 लोकसभा चुनाव कई मायने में अलग है, लेकिन इस बार ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री रहते कोई शख्स देश का प्रधानमंत्री चुना गया हो. नरेंद्र दामोदर मोदी पिछले 13 साल से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. एक और खास बात ये है कि मोदी ने आजतक कोई चुनाव नहीं हारा है. वो लगातार 13 साल से मणिनगर से विधायक चुने जाते रहे हैं. वाराणसी और वडोदरा से चुने जाने के बाद अब संसद की बारी है.