scorecardresearch
 

देश के सभी सर्वे बोले, अबकी बार मोदी सरकार!

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद आए पोस्ट पोल सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिख रही है. वही कांग्रेस 100 सीटों के आसपास सिमटती दिख रही है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे - सिसेरो के पोस्ट पोल सर्वे के नतीजे
इंडिया टुडे - सिसेरो के पोस्ट पोल सर्वे के नतीजे

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद आए पोस्ट पोल सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिख रही है. वही कांग्रेस 100 सीटों के आसपास सिमटती दिख रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो के पोस्ट पोल में सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 261-283 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए 110-120 सीटें हासिल कर सकती है. वही अन्य दलों का प्रदर्शन 150-162 सीट तक पहुंचता दिख रहा है.

टाइम्स नाऊ और ओआरजी के पोस्ट सर्वे में एनडीए को 249 सीटें, जबकि यूपीए को 148 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य दल 146 सीट हासिल कर सकते हैं.

 सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस-लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक एनडीए 270-282 सीटें हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस का स्कोर 100 से भी नीचे पहुंच सकता है और उसका प्रदर्शन 92-102 सीटों तक रह सकता है. इस सर्वे में अन्य को 125-171 सीटें दी गई है.

पोस्ट पोल सर्वे के नतीजों में एक परिणाम न्यूज 24 और चाणक्या का भी है. जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का प्रदर्शन चौंकाने वाला है. एनडीए को इस सर्वे में 326 से 354 सीटें दी गई है. जबकि इस सर्वे में कांग्रेस का ग्राफ बहुत नीचे आ गया है. इसके मुताबिक कांग्रेस 61-79 सीटें हासिल कर सकती है. अन्य को 122 से 144 सीटें दी गई है.

Advertisement

इंडिया टीवी और सी-वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए 289 सीटें हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस 101 और अन्य दल 148 के आंकड़ें तक सिमट सकते हैं.

एबीपी न्यूज और नील्सन के सर्वे के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए 274 सीट हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस 97 सीट हासिल कर सकती है. इस सर्वे में अन्य दलों का प्रदर्शन 165 तक पहुंचता नजर आ रहा है.

सभी पोस्ट पोल सर्वे के आंकड़ों का औसत देखे तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 283 सीटें मिल रही है. जबकि कांग्रेस को 105 और अन्य दल का प्रदर्शन 149 तक पहुंच सकता है.

Advertisement
Advertisement