बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बैठकों के दौर के बाद जेडीयू-आरजेडी गठबंधन ने तो नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया लेकिन बीजेपी नीत एनडीए में CM के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही. इस बारे में एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'एनडीए उचित समय पर इस बाबत निर्णय लेगा.'
पासवान ने रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की तरह एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद देखने को नहीं मिला है. एनडीए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर समय आने पर निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में नीतीश के नेतृत्व को लालू भी स्वीकार नहीं कर रहे थे, पर बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने उन्हें स्वीकारा. पासवान ने लालू पर नीतीश की अधिनस्थता स्वीकार कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थिति में जेडीयू के वरिष्ठ नेता जो कुछ कहते हैं उसे लालू से अधिक प्रमाणिक माना जाता है.
अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के तीन-चौथाई से जीतने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के नेताओं को ‘योगासन’ करने पर विवश होना पडेगा. उन्होंने लालू-नीतीश गठबंधन पर सवाल उठाते हुए दावा किया की बिहार चुनाव में जनता इन लोगों की पोल खोल देगी. लालू ने कहा था, 'एनडीए निर्वंश है इसिलए वह CM उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रहा.' इस पर पासवान ने उन्हें अपने काम से मतलब रखने की सलाह देते हुए कहा, 'सही समय पर सब पता चल जाएगा.'
-इनपुट भाषा