महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते और बीजेपी से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस के पास कुल 27 लाख रुपये की संपत्ति है. साल 2014-15 में बोस की सालाना आय 2.33 लाख रुपये रही और उनके पास न तो कोई वाहन और न ही कोई अचल संपत्ति है.
चुनावी हलफनामे में चंद्र कुमार ने घोषणा की है कि उनकी चल संपत्ति कुल 23.26 लाख रुपये बैंक में जमा हैं और 2.53 लाख रुपये की जीवन बीमा की तीन पॉलिसियां हैं. चंद्र कुमार बोस (53) भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन ने ममता के खिलाफ पूर्व मंत्री दीपा दासमुंशी को चुनाव मैदान में उतारा है.
बोस की पत्नी उषा की सालाना आय 6.97 लाख रुपये हैं और उनकी अचल संपत्ति 27.21 लाख रुपये, जबकि चल संपत्ति 32.87 लाख रुपये है.