इधर नेता से शादी हुई, उधर दुल्हन निकल पड़ी वोट मांगने. दल बल के साथ निकली है दुल्हन. गेट पर रुकी, पति की चुनावी पर्ची गेट पर चिपकाई, और वोट मांगने का तरीका भी खास, पांव छूकर दुल्हन तो नेग में वोट मांगने आई है.
फैजाबाद से समाजवादी प्रत्याशी तेजनारायण की पत्नी अति पांडेय घर-घर जाकर अपने पति के लिए वोट मांग रही है.
चुनाव से पहले पांडे जी की जो शादी बवाल बन रही थी, वो अब कमाल कर रही है. हाथों में मेहंदी रचाए, मांग में भरा भरा सिंदूर लगाए. अब ऐसी सजी धजी दुल्हन वोट मांगे तो असर तो होगा ही.
कुछ स्थानीय निवासियों ने तो यह तक कह दिया कि अभी नई बहू है, हाथों में मेंहदी लगी है और वोट मांग रही है तो मै तो अपना वोट दूंगी ही.
लोग जानते हैं कि वोट भले बहू मांग रही हो, लेकिन जाएगा तो पति को ही, लिहाजा चुनावी स्टंट का असर कितना होता है, ये तो नतीजों के बाद ही पता चलेगा.