देश में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही होगी. इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रटिक एलायंस (एनडीए) को लोकसभा चुनावों में 259 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (यूपीए) को महज 123 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.
यह दावा एनडीटीवी की ओर से कराए गए सर्वे से हुआ है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार तकरीबन 214 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस के खाते में 104 सीटें आएंगी. सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलेगी. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (वाराणसी से) जिस राज्य उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां बीजेपी की शानदार जीत होने का अनुमान लगाया गया है.
सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में से करीब 53 सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी जबकि 2009 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के खाते में 10 सीटें आईं थीं. 90 के दशक में बीजेपी ने यूपी में उच्च और निचली जातियों को टारगेट किया था, ठीक इसी रणनीति पर इस बार काम करते हुए बीजेपी जुटी है, जिसमें उसे कामयाबी मिल रही है.
बीजेपी ने प्रदेश के हर रीजन में अपने बड़े नेताओं को खड़ा किया है. सर्वे के मुताबिक इन चुनावों में सबसे ज्यादा झटका यदि किसी को लगेगा तो वह है कांग्रेस और इसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को.