scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव में पहली बार हो रही हैं ये बातें

लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार मतदाताओं के पास NOTA (None of the Above) का विकल्‍प होगा. हालांकि, पिछले साल के अंत में पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में यह विकल्‍प मतदाताओं के सामने था और कई राज्‍यों में तो इसका जमकर इस्‍तेमाल हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान होते ही आम चुनाव का बिगुल बज गया है. इस ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. सियासी दलों ने आम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. आइए, जानते हैं इस बार के लोकसभा चुनाव से जुड़ी कौन सी ऐसी बाते हैं जो पहली बार हो रही हैं.

Advertisement

1. पहली बार नौ  चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराये जा रहे हैं. इससे पहले अधिकतम सात चरणों (2009) में लोकसभा चुनाव करवाये जा चुके हैं.

2. लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार मतदाताओं के पास NOTA (None of the Above) का विकल्‍प होगा. हालांकि, पिछले साल के अंत में पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में यह विकल्‍प मतदाताओं के सामने था और कई राज्‍यों में तो इसका जमकर इस्‍तेमाल हुआ.

3. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 81.40 करोड़ होगी, ये संख्या पिछली बार से 10 करोड़ ज्यादा होगी. यानी इस बार 10 करोड़ नए वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है.

4. आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ पेपर नत्थी पर्ची की व्यवस्था शुरू की जा रही है.

Advertisement

5. वोटर्स के लिए फोटो लगा वोटर स्लिप मिलेगा. लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है.

6. इस बार 9 लाख 30 हजार पोलिंग बूथ होंगे जो पिछले चुनावों से 30 फीसदी ज्यादा हैं.

संबंधित खबरें
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, काउंटिंग 16 मई को
आपके राज्य में कब डाले जाएंगे वोट
चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रतिक्रिया

Advertisement
Advertisement